Skip to main content

Rajasthan BJP : डेमेज कंट्रोल करने शाह से मिले राठौड़!

RNE, NETWORK .

राजस्थान भाजपा में चौड़े आ रही अंतर्कलह के बीच बड़े नेताओं की दिल्ली में गतिविधियां बढ़ गयी है। पहले दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सक्रिय थी तो अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ वहां पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं।

पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने दो दिन पहले राजेन्द्र राठौड़ पर हार का ठीकरा फोड़ा था। भाटी ने कहा कि टिकट कटवाने के चक्कर मे जाट समाज नाराज हो गया और भाजपा को नुकसान हो गया।

उसके अगले दिन राठौड़ दिल्ली में सक्रिय दिखे। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई नेताओं से मुलाकात की। इन सबसे प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

बदनामी से डरे राठौड़ ! 

राजस्थान की 25 में से 11 सीटों पर हार के बाद भाजपा में रार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर राजेन्द्र राठौड़ पर देवीसिंह भाटी के जुबानी हमले ने आंतरिक असंतोष को चौराहे पर ला दिया है। एसे में डेमेज कंट्रोल करने राजेन्द्र राठौड़ भी दिल्ली जा पहुंचे हैं। अमित शाह से उनकी मुलाक़ात को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस तरीके से चूरू सांसद और भाटी के बयानों से उनकी बदनामी हुई है उसको लेकर कहीं ना कहीं राठौड़ बीजेपी हाई कमान नेताओं से मिलकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

खुद राठौड़ ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया : 

राठौड़ ने ‘X’ पर लिखा नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह  जी से शिष्टाचार भेंट की एवं उन्हें एनडीए सरकार में एक बार पुनः गृह एवं सहकारिता विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने पर अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गृह मंत्री के रूप में आपका कुशल एवं सक्षम नेतृत्व देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

सीएम, राजे, गवर्नर की मुलाकातें :

दिल्ली में राजस्थान के नेताओं के लगातार हो रही मुलाकातें अंदरखाने कुछ पकने का संकेत दे रही है। मसलन, दो दिन पहले सीएम भजनलाल अचानक मीटिंग स्थगित कर दिल्ली गए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्रियों से मुलाक़ात की। वसुंधरा राजे की दिल्ली में मुलाकातें चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र भी सीएम और राष्ट्रपति से मिले हैं।