Movie prime

Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले

 
RNE Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर के होटलों में क्या-क्या हो रहा है इसके एक नजारा बीती रात लगभग 01:30 बजे अचानक पहुंची पुलिस को देखने को मिला। जब पुलिस पहुंची तो बड़ी तादाद नशे में धुत लड़के-लड़कियां मौजूद थे। उन्हें शराब-बीयर परोसा जा रहा था। Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले घटना बगरू थाना क्षेत्र हिम्मतपुरा स्थित होटल कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट की है। पुलिस ने देर रात इस होटल में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा। यहां 50 युवक-युवती नशे की हालत में मिले। मौके से शराब की 11 बोतल और बीयर की 82 बोतल जब्त की गई। मौके से होटल संचालक मुकेश गुर्जर पुत्र मूलचंद गुर्जर निवासी अनूपपुरा पुलिस थाना जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। साथ ही 40 युवकों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, 10 युवतियों के खिलाफ धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले यूं कार्रवाई को दिया अंजाम : सादा वर्दी में पहुंचे पुलिसवाले, अफसरों को कराया अवगत जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के मुताबिक हिम्मतपुरा के होटल में रेव पार्टी चलने की सूचना मिली थी। कुछ पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर रेव पार्टी होते हुए देखी। इसके बाद रात 1.30 बजे बगरू और बिंदायका थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले, जो होटल के बड़े हॉल में नांच रहे थे। पुलिस को देखते ही युवक-युवतियां अपना मुंह छिपाते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, मौके से सभी को पकड़ लिया। Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले   Rave Party In Jaipur : रात 01:30 बजे होटल में पुलिस का छापा, 10 युवतियाँ, 40 युवक नशे में धुत मिले