Skip to main content

पहले आरबीआई द्वारा 29 फरवरी तक थी छूट

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

आरबीआई ने कल फिनटेक पेटीएम बैंक को 15 दिन की मोहलत दे दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब 29 फरवरी के बाद 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजेक्शन हो सकेंगे। यानी 15 मार्च तक पेटीएम के कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, फास्टटैग और अन्य उत्पादों में जमा या भुगतान स्वीकार करना जारी रहेगा। पहले आरबीआई ने 29 फरवरी तक ही ये छूट दी थी। पेटीएम की कई स्तरों पर अलग से जांच भी चल रही है।