Skip to main content

चुनाव लड़ने से ही पहले आरसीपी सिंह की पार्टी का विलय हुआ, पूर्व मंत्री सिंह व प्रशांत किशोर ने चुनाव के लिए हाथ मिलाया

RNE Network.

बिहार में छोटे दलों की भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार के चुनाव को सबसे ज्यादा प्रभावित ही छोटी पार्टियां करती है। वे कई सीटो पर हार जीत का गणित भी बिगाड़ देती है।

RCP Singh joined hands with Prashant Kishor, | आरसीपी सिंह ने थामा प्रशांत  किशोर का दामन: आशा का जन सुराज में किया विलय, PK ने कहा- बिहार में बदलाव की  शुरुआत हो


अब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो छोटी पार्टियों की गतिविधियां भी तेज हो गई है। छह माह पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने अपनी पार्टी ‘ आप सबकी आवाज ‘ बनाई थी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ठीक इसी तरह सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने भी जन सुराज पार्टी बनाई थी।

Prashant Kishor is getting Funding from Joy of Living Global Foundation JDU  Shocking Claim ANN | …तो प्रशांत किशोर को यहां से हो रही फंडिंग? बिहार में  चुनाव से पहले हिला देने


अब प्रशांत किशोर व आर सी पी सिंह ने आपस में हाथ मिला लिया है। दोनों ने अगला चुनाव अपने गुरु नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ने की कसम भी खाई। आर सी पी सिंह ने अपनी पार्टी आप सबकी आवाज का जन सुराज में विलय कर दिया है।