REASI BUS ATTACK : कश्मीर में आतंकियों की गोली से जयपुर के चार की मौत हई, आक्रोशित लोगों ने धरना लगाया
RNE, NETWORK (JAIPUR).
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथग्रहण कर रहे थे वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने वैष्णोदेवी दर्शन करने गये तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में बस खाई में गिरी ओर 10 लोगों की मौत हो गई।
इनमें से चार मृतक राजस्थान से एक ही परिवार के हैं। इनके शव मंगलवार सुबह जब जयपुर पहुंचे तो पहले कोहराम मच गया। आतंकियों के खिलाफ गुस्सा नजर आया। कुछ देर बाद यह गुस्सा सरकार के प्रति आक्रोश में बदल गया और लोग सड़क पर उतर आये।
धरना लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। अभी भी जयपुर में प्रदर्शन जारी है और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हैं।
ट्रेन से लाये चार शव :
जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में चौमूं निवासी राजेंद्र सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी की मौत हुई है। इसके साथ ही हरमाड़ा निवासी पवन सैनी की पत्नी पूजा सैनी व उनके दो साल के बेटे लिवांश की मौत हुई है। पवन इस आतंकी घटना में घायल हुए है। आज सुबह पूजा एक्सप्रेस ट्रेन से 4 मृतकों के शव जयपुर जंक्शन पर जैसे ही पहुंचे पूरा माहौल गमगीन हो गया।
नौकरी-मुआवजे की मांग :
इसको लेकर परिजनों और जनता में भारी आक्रोश था। चौमूं के पांच्यावाली ढाणी से हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली। मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की गई है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बाजारों को बंद कराना भी शुरू कर दिया है।