सांवलिया सेठ के भंडार से रेकॉर्ड 19 करोड़ राशि मिली
RNE Network
चितौड़गढ़ के सांवलियाजी स्थित सेठ सांवलिया मंदिर के दान पात्र में इस बार दो माह में रिकॉर्ड दान प्राप्त हुआ है। इस बार दान की राशि दो माह से गिनी जा रही है।
कृष्णधाम सांवलियाजी के दो माह के भंडार से प्राप्त नकद राशि रिकॉर्ड 19 करोड़ रुपये पार हो गई है म मंगलवार को तीसरे चक्र की गणना के बाद भी अभी दान राशि व सोना – चांदी आदि की गिनती शेष है। अब तक कुल 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपये की गणना हो चुकी है।