जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड 1.82 लाख करोड़ का संग्रह
RNE Network
केंद्र सरकार को इस बार रिकॉर्ड जीएसटी का संग्रह हुआ है जिससे अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। जीएसटी संग्रह से मिलने वाले राजस्व से ही विकास के कार्यों को गति मिलती है।
केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर ये एक अच्छी खबर मिली है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नवम्बर में जीएसटी कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। जीएसटी संग्रह बढ़ने की वजह घरेलू लेन- देन के कारण मिला अधिक राजस्व है। एक साल पहले इसी महीनें में यह राजस्व 1.68 लाख करोड़ रुपये था।