रीट 2024: अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां बोर्ड ने आरम्भ की, कल बड़ी वीसी करके दिशा निर्देश दिए जाएंगे
RNE, Network
अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर सरकार अभी से सक्रिय हो गई है और तैयारियां आरम्भ कर दी है। हालांकि ये परीक्षा फरवरी के अंत में आयोजित होनी है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बैठेंगे। राज्य सरकार ने इस बार ये परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को दिया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 27 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘ रीट ‘ 2024 को लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। प्रमुख शिक्षा सचिव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, बोर्ड सचिव सहित अन्य अधिकारी इससे जुड़ेंगे। प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस वीसी में अब तक की तैयारी की समीक्षा होगी और आगे के लिए निर्देश दिए जाएंगे।