
रीट – 2024 का परीक्षा परिणाम आज 3.15 बजे जारी होगा, कुल 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थी है इसमें पंजीकृत
RNE Network.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 का परिणाम आज गुरुवार को घोषित होगा। इस परिणाम की सभी को प्रतीक्षा है।
माशि बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा दोपहर 3.15 बजे परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 थे। इसमें लेवल – 1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल – 2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी 1 लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे।