रीट-2024: फरवरी में संभावित परीक्षा, तैयारियां पूरी
RNE Network
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) – 2024 को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड ने इस परीक्षा की विज्ञप्ति तैयार करके राज्य सरकार को भेजा है। अब सरकार के अप्रूव का इंतजार है। सरकार की तरफ से एप्रूवल आते ही जल्द ही आवेदन व परीक्षा की तिथियां घोषित हो जायेगी। संभावना है कि यह परीक्षा फरवरी में हो जाये।
इस परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट में 5 विकल्प मिलेंगे। पेपर डबल लॉक में रहेंगे और परीक्षा में 10 से 12 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार सरकार ने रीट के लिए शासन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है, जिसकी 3 बैठकें हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा की तैयारी के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।