Skip to main content

कुलसचिव ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया

RNE, BIKANER.

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुलसचिव डॉ सैनी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य निश्चित रूप से विश्वविद्यालय के नियमों के अंतर्गत अकादमिक दक्षता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीर सिंह, छात्र कल्याण निदेशक डॉ एन.एस.दहिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत इत्यादि उपस्थित रहे।नव निर्वाचित सदस्यों ने कुलपति डॉ अरुण कुमार, कुल सचिव डॉ देवा राम सैनी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वीर सिंह का इस चुनाव हेतु आभार व्यक्त किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीर सिंह ने बताया कि सह आचार्य पद पर डॉ दशरथ प्रसाद (शस्य विज्ञान) एवं डॉ चंद्रभान (बागवानी) एवं सहायक आचार्य पद पर श्री विवेक व्यास (प्रबंधन विज्ञान), डॉ रघुवीर मीणा (शस्य विज्ञान), डाॅ रमेश चंद्र बैरवा (शस्य विज्ञान) को अकादमिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इनकी सदस्यता दो वर्ष के लिए होगी। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के अकादमिक गतिविधियों से जुड़े मामलों में सभी सदस्यों के एक दशक से अधिक कार्य अनुभव का लाभ अकादमिक गुणवत्ता और नीतिगत निर्णय लेने में मिलेगा। महत्वपूर्ण अकादमिक बैठकों में हिस्सा लेने के साथ ही दीक्षांत समारोह में भी इनकी महत्ती भूमिका रहेगी।