
चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हुआ, यात्रा 30 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद शुरू होगी
RNE Network
सर्दी और बर्फबारी के बाद आरम्भ हुई चार धाम की यात्रा अब शुरू होगी और उसके लिए उत्तराखंड सरकार ने कल से पंजीकरण भी शुरू कर दिया है। सर्दियों में चार धाम के कपाट बंद हो जाते हैं और यात्रा पर भी रोक लग जाती है। इस बार चार धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे।चार धाम की यात्रा में देश भर के श्रद्धालु पहुंचते हैं इस कारण उनको परेशानी से बचाने के लिए पंजीकरण किया जाता है। ताकि उत्तराखंड प्रशासन उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर सके।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कल से शुरू हो गये। पंजीकरण के लिए आधार नम्बर अनिवार्य है। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। केदारनाथ के कपाट 2 मई, जबकि बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे।