
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, बाबा अमरनाथ की यात्रा इस बार 3 जुलाई से शुरू होगी
RNE Network.
बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है। इस बार श्रद्धालुओं को बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पंजीकरण कराना हो तो वे कल से कराना आरम्भ कर सकते हैं। हर साल बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं।बाबा अमरनाथ की यात्रा 3 जुलाई से आरम्भ होगी और रक्षा बंधन पर 9 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा के लिए देशभर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में एडवांस पंजीकरण की तैयारी हो गई है। पंजीकरण 14 अप्रैल से होना था लेकिन अवकाश के कारण अब कल मंगलवार से आरम्भ होगा। चार बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, जम्मू कश्मीर बैंक व यस बैंक शामिल है।