प्रशिक्षित व अनुभवी फैकल्टी द्वारा कराए जाएंगे कोर्सेज
आरएनई, बीकानेर।
अग्रवाल समाज चेतना समिति (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा लिए 17 मई से 26 मई 2024 तक आयोजित होने वाले समर कैंप के बैनर का विमोचन अध्यक्ष सुशील बंसल द्वारा किया गया । इस अवसर पर कैंप व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर विजय श्री ने बताया कि इस 10 दिवसीय समर कैंप में ढोलक, डांस, स्केटिंग, मेहंदी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ब्यूटीशियन, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कोर्सेज के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस ,एंकरिंग व अबेकस जैसे कोर्सेज भी प्रशिक्षित व अनुभवी फैकल्टी द्वारा कराए जाएंगे ।
विभिन्न कोर्सेज की प्रविष्टियों से प्रतिभागियों का काफी उत्साह नजर आ रहा है । सर्व समाज के लिए आयोजित इस दस दिवसीय समर कैंप की फीस मात्र ₹300 तथा दो कोर्सेज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फीस मात्र ₹500 रखी गई हैl यह कैंप 5 से 12 वर्ष के बच्चों तथा 13 से अधिक वर्ष लड़कियों तथा महिलाओं के लिए हैl
इसके अलावा प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन वन मिनट गेम्स रखे जाएंगे l इस अवसर पर मनमोहन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सत्येंद्र गुप्ता , श्याम गुप्ता , सुरभि अग्रवाल, निशा अग्रवाल ,स्मिता अग्रवाल , आराधना चौधरी,शालू अग्रवाल, कनुप्रिया गुप्ता आदि उपस्थित रहे।