
राहत : मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी
- गम्भीर बीमारियों की दवाएं भी होगी शामिल, पुरानी दवाईयां अपग्रेड होगी
RNE, NETWORK.
राज्य की भजनलाल सरकार अब मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाने जा रही है। इसमें कैंसर, स्किन से जुड़ी दवाईयों के अलावा अन्य बीमारियों से सम्बंधित दवाइयां भी सूची में शामिल की जाएगी।
प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों से आ रही लगातार मांग और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय किया है। इस संबंध में राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आर एम एस सी एल ) के अधिकारियों व दवाईयों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई कमेटी के सदस्यों की एक बैठक भी हुई।
वर्तमान में मिलती है इतनी दवाएं
वर्तमान में मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी दवा योजना में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स और 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं हर रोज पूरे प्रदेश में औसतन 4.50 लाख मरीज इस योजना के जरिये फ्री दवाइयां लेते हैं। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 2122 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।
दवाईयां अपग्रेड करने की मांग
बैठक में कमेटी के कुछ सदस्यों ने मौजूदा दवाईयों और सर्जिकल आइटम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उनके अपग्रेड की मांग की। उनका कहना था कि मौजूदा समय मे कुछ दवाईयों की जगह अब बाजार में विकल्प के तौर पर अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां आ रही है, जिन्हें अब लाना चाहिए। ताकि मरीजों को इसका फायदा हो।
कैंसर से जुड़ी दवाईयां होगी शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से जे के लोन समेत प्रदेश के दूसरे हॉस्पिटल्स में छोटे बच्चों में कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। इन बच्चों के लिए अभी दवाईयां बहुत सीमित है। ऐसे में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड लंबे समय से आ रही है।