हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिया आदेश चंडीगढ़ – दिल्ली नेशनल हाईवे को एक सप्ताह में खाली कराए
RNE, National Bureau
एएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर किसान जब आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे थे तो उनको हरियाणा में ही बॉर्डर बंद कर रोक दिया गया था। अब कोर्ट ने किसानों को राहत देने वाला निर्णय सुनाया है।
पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभु बॉर्डर को खोलने का आदेश दिया है। किसान आंदोलन को लेकर यह बॉर्डर कई माह से बंद है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को कहा है कि चंडीगढ़ – दिल्ली नेशनल हाईवे को एक सप्ताह में खाली कराया जाये और सड़क पर लगे बेरिकेट हटाये जायें। रास्ता खोला जाये।