भर्ती परीक्षाओं के आवेदकों को राहत, आरएसएसबी ने सर्कुलर निकाला
Oct 29, 2024, 11:19 IST
RNE Network भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएसबी ) ने बड़ी राहत दी है। इसका बोर्ड ने एक सर्कुलर भी कल जारी किया है।
इसके तहत अगर अभ्यर्थी के पहचान पत्र में तीन साल या इससे अधिक पुरानी फोटो लगी है तो उसे अपडेट करना होगा। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परेशानी हो सकती है।
आरएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार कई बार अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते हैं तो उनके पहचान पत्र में पुरानी फोटो होती है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर पहचान पत्रों के फोटो से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान नहीं हो पाता है। अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ती है। अध्यक्ष ने कहा है कि आगे की सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों की हाल ही की फोटो अपडेट होनी चाहिए।






