Skip to main content

सांवरा सेठ के भंडार में भक्तों की अपार श्रद्धा, दानराशि ने पार किया 11 करोड़

RNE, NETWORK 

चितौड़गढ़ के श्रीसांवलिया जी स्थित सांवरा सेठ की देश में बड़ी मान्यता है। यहां दर्शन करने के लिए पूरे देश से भक्त पहुंचते हैं और चढ़ावा चढ़ाते हैं। कई लोग तो गुप्त दान में भी सोने, चांदी के जेवरात के अलावा श्रद्धा से नकदी भी बड़ी मात्रा में चढ़ाते हैं। जिसकी विधिवत गिनती होती है।
श्रीसांवलिया जी स्थित सांवरा सेठ के मंदिर में कल अमावस्या से पहले भंडार की गिनती शुरू की गई। गत माह गिनती नहीं हो पाई थी। ऐसे में दो माह के भंडार की गिनती शुरू हुई। पहले ही दिन दानराशि 11 करोड़ को पार कर गई। शनिवार को 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये की गणना की गई। अभी भंडार की गिनती जारी है।