हरिद्वार में धर्म संसद की इजाजत नहीं दी गई, कल गुरुवार को होनी थी ये धर्म संसद
RNE Network
कई धार्मिक निर्णय लेने के लिए कल हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद नहीं हो सकी। इस आयोजन की इजाजत वहां के जिला प्रशासन ने नहीं दी। इस पर संतों ने रोष व्यक्त किया है। इस धर्म संसद को लेकर देशभर में कई दिनों से चर्चा थी।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानन्द की हरिद्वार में कल गुरुवार को होने वाली धर्म संसद को जिला प्रशासन की इजाजत नहीं मिली, तो वो संसद नहीं हो सकी। जिला प्रशासन के फैसले से नाराज नरसिंहानन्द ने हरिद्वार से सुप्रीम कोर्ट तक पदयात्रा की घोषणा की है।