Skip to main content

संसदीय समितियों का पुनर्गठन, पिता-पुत्री को महत्वपूर्ण स्थान

आरएनई, नेटवर्क

संसद ने अलग अलग संसदीय समितियों का पुनर्गठन किया है। ये समितियां पहले गठित हो गई थी अब उनमें कुछ और सदस्यों को शामिल किया गया है। पिता – पुत्री की जोड़ी को भी पुनर्गठन में सदस्य बनने का मौका मिला है।


महाराष्ट्र की राजनीति के धुर नेता व एनसीपी शरद के मुखिया शरद पंवार, जो राज्यसभा के सदस्य हैं। उनको गृह विभाग की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है। वे पहले केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। इसके साथ ही उनकी विरासत संभाल रही उनकी पुत्री व बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को भी महत्त्वपूर्ण रक्षा विभाग की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है।

पुनर्गठन में कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को वित्त व एनसीपी अजीत पंवार के सांसद प्रफुल्ल पटेल को उड्डयन विभाग की समिति का सदस्य बनाया गया है।