ताहिर हुसैन की याचिका पर पुलिस से जवाब तलब किया, दिल्ली चुनाव में ताहिर हुसैन हैं ओवैसी के दल के उम्मीदवार
RNE Network
दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे ताहिर हुसैन की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया है। ताहिर हुसैन विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
ताहिर हुसैन ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है और याचिका दायर की है। उनकी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है और इसकी सुनवाई आज 22 जनवरी तक स्थगित कर दी है।