RESCUE OPERATION : 03 साल की चेतना बोरवेल में, 24 घंटे से चल रहे रेस्क्यू, 15 फीट ऊपर आई
 Dec 24, 2024, 12:38 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network,  राजस्थान के कोटपुतली में सोमवार को दोपहर को खेलते हुए 03 साल की बच्ची चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। लगभग 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दो प्रयास विफल हो चुके हैं तीसरे प्रयास में बच्ची को लगभग 15 फीट तक ऊपर लाने में सफलता मिली है। मौके पर मौजूद सेकड़ों लोगों की आंखों में चेतना के बचने की उम्मीद है वहीं उसकी माँ रो-रोकर बार-बार एक ही बात दोहरा रही है "हे भगवान मेरी बेटी को बचा दो।" 
 मौके पर मौजूद SDRF के उप निरीक्षक रवि कुमार ने मीडिया को बताया कि हम बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके चारों ओर बहुत अधिक मिट्टी होने के कारण हम अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। साथ ही रिंग डालकर बच्ची को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक बच्ची के नीचे रिंग लगाने में कामयाबी मिल गई है। इस दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। 
 यह है मौके के हालात : प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह बच्ची को निकालने की तीसरी कोशिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक धीरे-धीरे बच्ची को खींचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। अधिकारियों का कहना है कि जो कैमरा अंदर है उसमें कुछ दिख नहीं रहा है। इसलिए एक और कैमरा अंदर डाला जा रहा है। दरअसल, एनडीआरएफ बच्ची को एल बैंड (देसी जुगाड़) में फंसाकर 150 फीट की गहराई से निकाल रही है। 
 
 सचिन पायलट ने दुआ की : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर पर चिंता जाहिर की। कहा, प्रशासन से आग्रह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाकर बच्ची को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि उस मासूम बच्ची को सकुशल रखें। 
 
 
                                            
 मौके पर मौजूद SDRF के उप निरीक्षक रवि कुमार ने मीडिया को बताया कि हम बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके चारों ओर बहुत अधिक मिट्टी होने के कारण हम अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। साथ ही रिंग डालकर बच्ची को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक बच्ची के नीचे रिंग लगाने में कामयाबी मिल गई है। इस दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। 
 यह है मौके के हालात : प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह बच्ची को निकालने की तीसरी कोशिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक धीरे-धीरे बच्ची को खींचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। अधिकारियों का कहना है कि जो कैमरा अंदर है उसमें कुछ दिख नहीं रहा है। इसलिए एक और कैमरा अंदर डाला जा रहा है। दरअसल, एनडीआरएफ बच्ची को एल बैंड (देसी जुगाड़) में फंसाकर 150 फीट की गहराई से निकाल रही है। 
 
 
 

                                                