Skip to main content

पुलिस भर्ती: कांस्टेबल, घुड़सवार, ड्राइवर, डॉग स्क्वायड में 3578 की भर्ती, रिजल्ट घोषित

  • बीकानेर सहित किस जिले में कितने उत्तीर्ण हुए देखें रिजल्ट

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिये हुई कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। इन पदों में सामान्य कांस्टेबल, घुड़सवार, ड्राइवर, डॉग स्क्वायड, दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाले कांस्टेबल के अलग-अलग पद शामिल हैं।

अतिरिक्ति महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल की ओर से जारी बयान के मुताबिक सभी जिलों के सफल अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची जारी की गई है। सफल आवेदकों की सूचियां राजस्थान पुलिस की साइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

कैसी परीक्षा, क्या प्रक्रिया:

दरअसल राजस्थान पुलिस में 3578 कांस्टेबल (जीडी/दूरसंचार/ड्राइवर/घुड़सवार/श्वानदल) की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/PST) का आयोजन 18 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक किया गया था। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) 13 और 14 जून 2024 को आयोजित की गई थी। CBT लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब पहले से जारी चयन प्रक्रिया के अनुसार, स्किल/प्रोफिसिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा। इसकी डेट जल्द ही जारी की जाएगी।

ऐसे चेक करें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट :

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in. पर जाएं।
यहां प्रेस नोट और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जिलावार रिजल्ट मिलेगा।
अपने जिले का लिंक ओपन करके इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर लें।