Skip to main content

KOLAYAT के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट: गजनेर के राधेश्याम 96.33 प्रतिशत, भारती 96.17 प्रतिशत

राहुल हर्ष

RNE, KOLAYAT .

प्रतिभा सुविधा या दिखावे की मोहताज नहीं। एक बार फिर यह साबित किया है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के रिजल्ट ने। बात बीकानेर जिले के उस कोलायत ब्लॉक की ही करें जिसे सबसे पिछड़ा माना जाता है तब भी यहां गांवों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई बच्चे हैरान करने वाले परीक्षा परिणाम लाये हैं।

इन्हीें में से एक है दासोड़ी गांव के सीनियर सैकंडरी स्कूल के स्टूडेंट अविनाश चारण। अविनाश ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इसी ब्लॉक के गजनेर गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले राधेश्याम कुमावत ने 96.33 प्रतिशत और गजनेर की ही गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल मंे पढ़ने वाली भारती ने 96.17 प्रतिश अंक हासिल किये हैं।

चांडासर गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली अंकिता ने 94.17 और माया ने 92.17 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इन सरकारी स्कूलों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों में दासोड़ी गांव की मनीषा 93.5, खारी चारणान के सुनिल 92.13, हदां की जसोल 90.33, खारी की बसंती कुमावत 90.17 प्रतिशत अंक हासिल करने वालों में हैं।

इसके अलावा बड़ी तादाद में स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन मार्क्स से लेकर 89 प्रशित तक वाले भी है। मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि लगन के साथ मेहनत जुड़ जाएं और स्कूलों में पूरे व समर्पित शिक्षक हों तो सरकारी स्कूलें भी किसी मायने में बड़े नाम वाली निजी स्कूलों से पीछे नहीं है।