9 महीनें में ये है सबसे ज्यादा, आलू प्याज ने बढ़ाया महंगाई को
RNE, NETWORK .
महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। क्योंकि इस बार खुदरा महंगाई दर में बड़ी बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण आम आदमी की थाली से कई चीजें गायब होने लग गई है।
खराब मौसम व सब्जियों के महंगे होने के कारण सितम्बर महीनें में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अगस्त में ये 3.65 प्रतिशत पर थी। यह 9 महीनें के उच्चतम स्तर पर है। वहीं खाद्य महंगाई दर 5.66 प्रतिशत से बढ़कर 9.24 प्रतिशत हो गई है।
शहरी महंगाई भी महीने दर महीनें आधार पर 3.14 प्रतिशत से बढ़कर 5.05 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण महंगाई 4.16 प्रतिशत से बढ़कर 5.87 प्रतिशत पर पहुंच गई। ये खुदरा महंगाई जो बढ़ती है उसका दारोमदार रोजमर्रा की चीजों से जुड़ा होता है। आलू, प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियों की खराब मौसम के कारण कमी हुई है और इससे दाम भी बढ़े हैं। दालें भी महंगी हुई है। इस वजह से खुदरा महंगाई बढ़ी है और आम आदमी की थाली के दाम बढ़ गए हैं।