कुल की रस्म के बाद जायरीन की वापसी शुरू हुई, अजमेर के ख्वाजा के उर्स में भागीदारी के बाद जाना शुरू
RNE Network
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 813 वें उर्स की कुल की रस्म के बाद जायरीनों की अजमेर से वापसी शुरू हो गई है। इस बार कड़ाके की ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में जायरीन ख्वाजा की दरगाह पहुंचे थे।
कायड़ विश्राम स्थली से करीब 400 से ज्यादा बसें कल रवाना हो गई। कई जायरीन 10 जनवरी को बड़े की कुल रस्म और जुमे की नमाज में शामिल होने के लिए रुके हुए हैं। बड़े कुल की रस्म 10 जनवरी को होगी। इस दिन गुलाबजल और केवड़े से दरगाह के विभिन्न स्थानों की धुलाई की जाएगी। जुमे की नमाज अदा की जाएगी।