सीमा पार से हो रही तस्करी के संबंध में होंगे कई सनसनीखेज खुलासे
आरएनई,बीकानेर।
पाकिस्तान से करीब 14 करोड रुपए की हेरोइन तस्करी के मामले में नामजद तस्कर को खाजूवाला पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर पर 10 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था। पकड़े की तस्कर से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है । पुलिस को उम्मीद है की सीमा पार से हो रही तस्करी के संबंध में कई सनसनीखेज खुलासे होंगे।
ये था मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर विनोद कुमार मील ने गत 28 नवंबर 2022 को खाजूवाला पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया था कि संग्राम पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से भेजी गई 2 किलो हीरोइन के मामले में अनूपगढ़ क्षेत्र निवासी जसवंत उर्फ जस्सा जाति रायसिख शामिल है। तस्वीर में अपना नाम आने पर आरोपी फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तथा आज आरोपी को 3 बी पक्की हिंदूमलकोट श्रीगंगानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।आधार कार्ड से पता बदला
पाकिस्तान से तस्करी के मामले में नामजद आरोपी जसवंत उर्फ जस्सा इतना शातिर था कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने आधार कार्ड में पता भी चेंज करवा लिया। वारदात के दौरान वह 3 केएलएम अनूपगढ़ अनूपगढ़ क्षेत्र में रह रहा था तथा पुलिस को चकमा देने के लिए उसने अपने आधार कार्ड में अपना पता 3 बी छोटी, पुलिस थाना हिंदू मलकोट श्रीगंगानगर कर लिया ताकि पुलिस को चकमा दे सके।