दवा विक्रेताओं को 4 माह से भुगतान नहीं, प्रदेश के 4500 केमिस्ट हड़ताल पर
** भुगतान नहीं मिल रहा
** कर्मचारी व पेंशनर परेशान
RNE, Bikaner
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के दवा विक्रेताओं को 4 माह की 600 करोड़ की राशि जारी नहीं करने से प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति से जुड़े अधिकृत दवा विक्रेताओं ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है।
इसके चलते आरजीएचएस से जुड़े पेंशनर्स व कर्मचारी दवा के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। विक्रेताओं ने भी दवा की दुकानों पर योजनाओं से जुड़े कार्मिकों को समस्या के समाधान न होने तक दवाओं की आपूर्ति नहीं करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं।
प्रादेशिक दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय का कहना है कि प्रदेश में 4500 केमिस्ट के आरजीएचएस के 600 करोड़ रुपये बकाया है। एमओयू में 21 दिन में भुगतान करने की शर्त है, लेकिन 4 माह से पैसा नहीं मिला। इस कारण दवा न देने का फैसला किया है।