राजस्थान सहित 12 राज्यों में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ी महंगाई
- 60 प्रतिशत बढ़ी आलू, प्याज की कीमतें एक साल में
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
चावल, दाल, सब्जियों ने खाद्य महंगाई को बढ़ा दिया है। इससे हर घर की थाली बहुत महंगी हो गई है। आलू, प्याज जैसी सब्जियों के भाव तो एक साल में 60 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं। देश में खुदरा महंगाई बढ़ने की रफ्तार मई में थोड़ी सुस्त हुई और यह 4.75 प्रतिशत बढ़ी, जो एक साल में सबसे कम है।
पिछले महीनें खाद्य महंगाई दर में मामूली कमी आयी है और ये अप्रैल के 8.70 प्रतिशत के मुकाबले 8.69 प्रतिशत बढ़ी। जानकर मई में खुदरा महंगाई 5 प्रतिशत से अधिक खाद्य महंगाई 9 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगा रहे थे।
हालांकि अनाज, साग सब्जियों व दाल की महंगाई अब भी लोगों को सता रही है। सालाना आधार पर दाल की कीमतें 17 प्रतिशत व सब्जियों की कीमतें 27 प्रतिशत बढ़ी है। खाद्य महंगाई दर बढ़ने से जल्द ईएमआई कम होने की उम्मीद धूमिल हो गई है।
खाद्य पदार्थो की बढ़ी कीमतें
- अनाज – 8.69 फीसदी बढ़ोतरी
- सब्जियां – 27.33 फीसदी बढ़ोतरी
- दालें – 17.14 फीसदी बढ़ोतरी
- मसाले – 4.27 फीसदी बढ़ोतरी
- चीनी – 5.70 फीसदी बढ़ोतरी
- फल – 6 68 फीसदी बढ़ोतरी
- 60 प्रतिशत दर बढ़ोतरी आलू, प्याज जैसी सब्जियों में एक साल में हुई है।
राजस्थान का महंगे राज्यों में शुमार
देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा महंगाई है। इन राज्यों में 5 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई बढ़ी है, जिनमें राजस्थान भी शामिल है।