
कपिल शर्मा के साथ फिल्म में दिखेंगी रिद्धिमा कपूर साहनी, नीतू सिंह कपूर भी इस फिल्म में शामिल है, शूटिंग जल्दी शुरू होगी
RNE Network.
बॉलीवुड के कपूर खानदान की ऋषि कपूर व नीतू सिंह कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी पिछले साल आए नेटफिलिक्स के शो ‘ फेबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स ‘ के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी है। अब उनको लेकर नई जानकारी सामने आई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक .. करीना और करिश्मा के बाद अब रणवीर कपूर की सगी बहन रिद्धिमा भी फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बनाने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में रिद्धिमा कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती दिखेगी और इसमें भी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनकी मां नीतू कपूर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएगी।
कपिल अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसके निर्देशन की जिम्मेवारी आशीष आर मोहन के पास है। फिल्म एक कॉमिक एन्टेनर होगी और इसकी शूटिंग अप्रैल से ही चंडीगढ़ में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म से रिद्धिमा अपना फिल्मी डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित है। फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से रिद्धिमा को फिल्मों के तमाम प्रस्ताव मिले। पर उन्होंने अब तक बॉलीवुड में काम नहीं किया था।