
राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत स्थिर, पीठ में सूजन व ब्लड शुगर की समस्या से ग्रसित
RNE Network.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अभी तक स्थिर बनी हुई है। लालू यादव को बुधवार देर रात पटना से लाकर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।लालू यादव को दिल्ली एम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड न्यूरोसाइंस सेंटर विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीठ में सूजन व बढ़े हुए ब्लड शुगर सहित कई समस्याओं से उनको परेशानी है।