Movie prime

RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ

 

धीरेंद्र आचार्य 

RNE Network, Jodhpur. राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस यानी RJS का रिजल्ट रविवार को घोषित हो गया। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से घोषित इस रिजल्ट के टॉप-10 में 9 बेटियां शामिल हैं। इसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने टॉप किया है। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफबीकानेर की बेटी लवली सुराणा भी RJS के रूप में सलेक्ट हुई है। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ नवरतन सुराणा की पुत्री लवली फिलहाल अपने परिवार के साथ पाली रहती है लेकिन उनका परिवार मूल रूप से बीकानेर के सुराणा मोहल्ला निवासी है। वो यहां रहने वाले विजय सुराणा "बिज्जू भाईजी" की पोती है। ऐसे में लवली के सलेक्ट होने के खबर सुनते ही पाली के साथ ही बीकानेर में भी परिवार में खुशी छा गई। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ बीकानेर के सुराणा मोहल्ला निवासी शांतिलाल सुराणा, रमेश "सोपी" सुराणा, चंद्रकला सुराणा, सुरेश सुराणा, झीनू सुराणा आदि ने खुशियां जताई और सफलता पर लवली को बधाई दी। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ RJS-2024- कुछ ऐसा रहा रिजल्ट : 222 कैंडिडेट पास। जनरल कैटेगरी में 92, SC में 35, ST में 24, EWS में 21, OBC-MBC (नॉन क्रीमीलेयर) में 45, MBC (नॉन क्रीमी लेयर) में 5 कैंडिडेट पास। एक साथ की थी। वे पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे थे। उनका पहले प्रयास में ही सिलेक्शन हो गया। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ यह रही कट ऑफ :

  • जनरल 164.5
  • जनरल (विधवा) 153.5
  • जनरल (तलाकशुदा) 153.5
  • एससी 136.5
  • एसटी 136
  • ईडब्ल्यूएस 158
  • ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर 152.5
  • ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर (तलाकशुदा) 146
  • एमबीसी नॉन क्रीमीलेयर 134
  • दिव्यांग 121.5
RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ अंग्रेजी पर सवाल, रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती : रिजल्ट घोषित होने के साथ ही एक तथ्य यह भी है कि 99 अभ्यर्थियों ने रिजल्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया गया, उनमें से अधिकतर अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके अंग्रेजी के पेपर में 0 से 10 नंबर ही दिए गए।अभ्यर्थियों की मांग है कि अंग्रेजी विषय की कॉपियां भाषा विशेषज्ञों से जांच करवाएं। उसके आधार पर आरजेएस मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम दोबारा जारी किया जाए। RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ RJS 2024 : टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बंसल बनीं टॉपर,जानिए किस कैटेगरी की कितनी कट ऑफ  

FROM AROUND THE WEB