
वक्फ संशोधन का समर्थन आरएलडी को भी पड़ा महंगा, इस्तीफों की शुरुआत, यूपी के आरएलडी प्रदेश महासचिव ने इस्तीफा दिया, कई और लोग देंगे
RNE Network.
केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने की कीमत एक तरफ जहां बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू को चुकानी पड़ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में आरएलडी को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पार्टी के मुस्लिम नेता जयंत चौधरी के निर्णय के विरोध में पार्टी छोड़ रहे हैं।आरएलडी के यूपी के प्रदेश महासचिव शाहबेज रिजवी ने जयंत चौधरी के निर्णय के विरोध में पार्टी व अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिजवी ने कहा है कि जयंत चौधरी मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं और वे अब धर्मनिरपेक्ष नहीं रहे। आरएलडी के अनेक जिला पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ रहे हैं। खासकर मुस्लिम नेता अपने को आरएलडी से अलग कर रहे हैं।