श्रीडूंगरगढ़ में लगातार तीसरे दिन सड़क हादसा: एक बाइक पर चार सवार, कार ने टक्कर मारी, दो की मौत
- तीन दिन में पांच जाने गई, पांच घायल पीबीएम ट्रोमा सेंटर में
RNE Sri Dungargarh-Bikaner.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में 36 घंटे में तीसरा सड़क हादसा हुआ है। पहले जहां तीन लोगों की जान गई और तीन घायल पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती हुए वहीं रविवार को हुई दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। दो को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
मामला यह है
ताजा दुर्घटना सरदारशहर स्टेट हाईवे पर हुई हाई। यहां कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक मित्र थे और मजदूरी के लिए श्रीडूंगरगढ़ की तरफ आ रहे थे। इसके साथ ही दो को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया हाई। घायलों में से एक मृतक का सगा भाई है। ये चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
ये हैं मृतक और घायल :
जैतासर के चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। इनमें खींयाराम मेघवाल के दो पुत्र सहीराम व रामप्रताप मेघवाल, सीताराम पुत्र जगदीश मेघवाल व गोमदराम पुत्र बुधाराम नायक शामिल रहे।
श्रीडूंगरगढ़ से थोड़ी दूरी पर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो सामने से एक हरियाणा नंबर की कार आई। इस गाड़ी से आमने सामने हुई भिड़ंत में सहीराम की मौत हो गई। गोमदराम ने उपजिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। रामप्रताप और सीताराम को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया है।
गौरतलब है की इससे पहले शुक्रवार देर रात नौरंगदेसर में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई और तीन गंभीर हालत में भर्ती है। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ सर्किल के पास ही एक बाइक को ट्रक ने कुचल दिया। सवार गंभीर घायल हो गया।