Skip to main content

ग्राम वासियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मांग बाबत सड़क बनाने की हुई घोषणा

RNE, NOKHA. 

पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासो से नोखा मे 5 करोड़ की लागत से 15.8 किमी नयी सड़के बनेगी। बिश्नोई ने बताया कि बजट 2024-25 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ रूपये की मिसिंग लिंक सड़क बनाने की घोषणा की है ।

चुनाव प्रचार के दोरान ग्राम वासियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इन सड़को को बनाने की मांग की थी। जिसके मद्देनजर यह सड़के स्वीकृत करवाई है।  बिश्नोई ने बताया कि धरनोक से नाथूसर तक 5.3 किमी., रामनगर चैराहा रायसर से बू-कर्मसोता सीमा तक 2.3 किमी., सांईसर बांगुड़ा ढाणी से हनुमाननगर भेलू सीमा तक 1.7 किमी, हिंयादेसर-किशनासर सड़क से विश्वत माता जी मंदिर तक 2.5 किमी., सुथारों की ढाणी सारूण्डा से स्टेट हाइवे 87 ए सड़क तक 3.6 किमी., मैयासर-समराथल धोरा ढाणी सड़क से मुकाम-पींपासर सड़क तक 400 मीटर शामिल है।

इस दौरान पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की मिसिंग सड़के स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे और आवागमन सुगम होगा।