Movie prime

नाल थाने में मामला दर्ज

 
RNE, BIKANER . पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट का मामला सामने आया है। कार चालक ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से पेट्रोल भरवाया और नगदी छीन कर फरार हो गया। इस संबंध में नाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। नाल थाने में मामला दर्जपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमास, सीकर निवासी प्रहलादसिह पुत्र उदयसिह राजपुत की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह बलदेव नाथ जगन्नाथ दम्मानी पेट्रोल पंप नाल पर सेल्समैन का कार्य करता है। नाल थाने में मामला दर्ज गत 21 मार्च को क़रीब 1 बजकर 20 मिनट पर मारुती गाडी नम्बर आरजे 07 सीसी 4701 के अज्ञात चालक ने गाङी मे 3000 का पेट्रोल भरवा लिया और 16800 रुपये छिनकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। नाल थाने में मामला दर्ज

FROM AROUND THE WEB