Skip to main content

रोशनी नाडर बनीं एशिया की सबसे अमीर बिजनेस वुमन, रोशनी तीसरी सबसे अमीर भारतीय भी बनी, बड़ी उपलब्धि

RNE Network

एचसीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर रातों रात सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे अमीर बिजनेस वुमन बन गई है।साथ ही वह अब मुकेश अम्बानी, गौतम अदाणी के बाद कुल 35.9 अरब डॉलर ( 3.13 लाख करोड़ ) नेटवर्थ के साथ तीसरी सबसे अमीर भारतीय है।यह उपलब्धि उन्होंने अपने पिता की वजह से हासिल की है, जिन्होंने एचसीएल टेक और वामा दिल्ली जैसी प्रमोटर संस्थाओं में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी गिफ्ट के तौर पर अपनी बेटी रोशनी मल्होत्रा को सौंप दी है, जिससे वह कम्पनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक रोशनी नाडर अब दुनिया की 5 वीं सबसे अमीर महिला है।