RAJASTHAN NEWS : महिला अधिकारी गंभीर रूप से घायल
Mar 29, 2024, 12:52 IST
RNE, NETWORK . राजस्थान में आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक आरपीएस अधिकारी की मौत हो गई। इस हादसे में सर्किल अफसर अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोटा चित्तौड़गढ़ रोड पर धनेश्वर के नजदीक एसयूवी कार और डंपर के बीच हुई भीषण भिडंत में आरपीएस अधिकारी राजेंद्र गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। नांता थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद कई थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया गया है । बताया जा रहा है कि आरपीएस राजेन्द्र गुर्जर की यह पहली पोस्टिंग थी। हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक छा गया है।



