मई जून में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को देखने मिलेंगे कई बदलाव
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के नियमों में बदलाव किया है ताकि डमी कैंडिडेट की समस्या से बचा जा सके। कुछ नवाचार आयोग ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए किए हैं।
अब अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट व बड़ी फोटो लगेगी। अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जायेगा। मई जून में होने वाली सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन व पीटीआई भर्ती 2023 के 27 विषयों की परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। आयोग सचिव के अनुसार परीक्षाओं में पारदर्शिता व डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए आयोग नवाचार शुरू करेगा।
16 मई से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जायेगा। बड़ी फोटो अटेंडेंस शीट पर इसलिए होगी ताकि वीक्षक अभ्यर्थी की ठीक से पहचान कर सके।
हरेक से लिखवाएंगे एक वाक्य
प्रवेश पत्र के साथ जुड़ी अटेंडेंस शीट को केंद्रों पर वीक्षक अभ्यर्थी की पहचान कर अपने केंद्राधीक्षक एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर कर केंद्र पर जमा करते हैं। यह शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाती है। अभ्यर्थी को इसी शीट के नीचे के भाग में निर्धारित स्थान पर अभिजागर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखकर हस्ताक्षर करने होंगे। यह स्वयं के द्वारा लिखे गये वाक्य की पुष्टि करेगा।