आरपीएससी(RPSC) ने 2472 पदों पर निकाली भर्ती, विभिन्न सेवाओं के पदों के लिए होगी भर्ती
RNE Network
(RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में विभिन्न सेवाओं में 2472 भर्ती निकाली गई है। जिन को जारी भी कर दिया गया है।
इस भर्ती में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों में वरिष्ठ अध्यापक ( स्कूल शिक्षा ) 2129 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत सहायक आचार्य के सुपर स्पेशलिटी में 329 पदों पर और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक ( स्कूल शिक्षा ) के ऑनलाइन फॉर्म 26 दिसम्बर से भरने शुरू होंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 जनवरी रात 12 बजे तक भरे जाएंगे। विषयवार 2129 पदों पर भर्ती होगी। वहीं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 19 दिसम्बर से 17 जनवरी की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।