
आरपीएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम, ये सभी भर्ती परीक्षाएं मई माह में आरपीएससी आयोजित करेगी
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षाएं मई माह में आयोजित होगी।आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा – 2024 ( संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग ) के तहत 4 मई को जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान का पेपर तृतीय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा। 5 मई को लाइब्रेरियन का पेपर प्रथम सुबह 9 बजे से 12 और द्वितीय 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा।
6 मई को शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक का प्रथम पेपर सुबह 9 से 12 और द्वितीय पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। इसी तरह 7 मई को सहायक खनन अभियंता परीक्षा 2024 ( खान एवं भूविज्ञान विभाग ) दोपहर 2 30 बजे से 5 बजे तक होगी। सहायक प्रोफेसर ( मेडिकल शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2024 के तहत 12 मई को सुबह 9.30 से 12 बजे एनडोक्राइनोलॉजी ( एसएस ) और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक क्लिनिकल हेमेटोलॉजी ( एसएस ) का पेपर होगा।
13 मई को सुबह 9.30 से 12 बजे तक ओर्थो स्पाइन ( एसएस ), बाल चिकित्सा हेपेटोलॉजी ( एसएस) का पेपर 2.30 से 5 बजे तक होगा। 14 मई को सुबह 9.30 से 12 बजे बाल चिकित्सा मूत्रविज्ञान ( एसएस ) परीक्षा और दोपहर 2.30 से 5 बजे तक यूरो ओंकोलॉजी ( एसएस ) का पेपर होगा।15 मई को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे ओरल और मैक्सलोफेशियल सर्जरी ( बीएस ), दोफरव2.30 से 5 बजे न्यूक्लियर मेडिसन ( बीएस ), हेपेटो – पैंक्रिएटो बिलियर सर्जरी ( एसएस ) का पेपर होगा।