Skip to main content

RPSC : भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट्स, आधार सत्यापन का बड़ा कदम उठाया

RNE, NETWORK.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से भी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति मिल गई है।

27 नवम्बर 2024 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी एवं डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। इससे पूर्व सितम्बर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी।