
RPSC: लोक सेवा आयोग रोजगार के लिए कर रहा इन परीक्षाओं का आयोजन
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर राज्य के अलग अलग सरकारी विभागों में भर्ती के लिए 3 से 7 मई तक कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इनमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सतर्क रहें और परीक्षा की तिथि का ध्यान रखें, रोजगार के अवसर से वंचित न हों।
आरपीएससी अजमेर मुख्यालय पर 3 से 7 मई तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की चार भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगी। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार पीटीआइ एंड लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के तहत प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा 3 मई को होगी। लाइब्रेरियन के पदों के लिए 5 मई को, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पदों के लिए 6 मई को व 7 मई को असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर परीक्षा – 2024 होगी।