दो हजार के 6970 करोड़ के नोट अब भी जनता के बीच
RNE Network
भारत के रिजर्व बैंक ने नये चलाए 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी और लोगों को ये नोट वापस जमा कराने का निर्देश दिया था। गुलाबी रंग के इस नोट को लोगों ने रिजर्व बैंक के आदेश के बाद वापस जमा कराने का काम शुरू भी कर दिया। मगर अब भी काफी नोट जनता के बीच है।
देश में 2000 रुपए के 98 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गये है। मगर अब भी 6970 करोड़ रुपये जनता के पास बचे हुए हैं। रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। चलना बंद किये जाने के दिन 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में थे। उसमें से 98 प्रतिशत नोट वापस जमा हो गए हैं मगर अब भी 6970 करोड़ के नोट जनता के बीच है।