Skip to main content

लॉटरी किंग सेंटियागो के ऑफिस से 8.8 करोड़ रुपये केश जब्त

RNE Network

राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों के नाम में खुलासा होने के बाद ईडी ने लॉटरी किंग सेंटियागो मार्टिन के कई ठिकानों पर कल छापेमारी की।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि लॉटरी किंग के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे गए हैं। यह कार्यवाही मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में ईडी को मार्टिन के खिलाफ विस्तृत जांच की अनुमति देने के बाद हुई है। ईडी ने चेन्नई में रहने वाले लॉटरी किंग सेंटियागो मार्टिन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। ईडी ने सेंटियागो मार्टिन के कॉरपरेट कार्यालय से शुक्रवार को 8.8 करोड़ रुपये जब्त किये।