
पहलगाम हमले के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले, दोषियों को दंडित करना राजा का काम
RNE Network.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि अहिंसा हिन्दू धर्म का मूल है, लेकिन अत्याचारियों को दंडित करने भी धर्म का हिस्सा है।
स्वामी विज्ञानानन्द की किताब ‘ द हिन्दू मेनिफेस्टो ‘ के अनावरण कार्यक्रम में भागवत ने कहा, अहिंसा हमारा धर्म है। लेकिन अत्याचारियों को मारना भी धर्म ही है , अहिंसा ही है, वो हिंसा नहीं। हम पड़ोसियों को हानि नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन दोषियों को दंडित करना भी राजा का काम है। राजा अपना कर्त्तव्य करेगा।
हालांकि भागवत ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भागवत के इस बयान को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।