
Pahalgam Terror Attack : संघ की दो-टूक, जब शक्ति हो तो जरूरत पड़ने पर दिखाई देनी चाहिए
RNE, NETWORK .
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि आतंकियों ने पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, लेकिन हिन्दू कभी ऐसा नहीं करेंगे।
भागवत ने कहा, घृणा – शत्रुता हमारा स्वभाव नहीं पर चुपचाप नुकसान सहना भी स्वभाव नहीं। सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली होना चाहिए। अगर शक्ति नहीं तो कोई विकल्प नहीं है। जब शक्ति होती है तो जरूरत पड़ने पर वह दिखाई देनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि इसका करारा जवाब दिया जायेगा।
भागवत ने कहा कि यह युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। हमारे दिल में दर्द है। हम गुस्से में है लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी। रावण ने इरादा नहीं बदला, तो कोई विकल्प नहीं था। राम ने उसे सुधरने का मौका दिया, फिर मारा। हम एकजुट हैं तो कोई बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंख फोड़ दी जायेगी।