Skip to main content

सीएम फेस को लेकर बिहार में रार, हरियाणा सीएम ने विवाद बढ़ाया, नायब सिंह सैनी ने सम्राट चौधरी को नेता बताया, जेडीयू नाराज

RNE Network.

6 महीनें बाद बिहार में विधानसभा चुनाव है और यहां मुकाबला दो गठबंधनों, एनडीए व महागठबंधन के बीच होना तय है। एनडीए में भाजपा, जेडीयू, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा है तो महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल शामिल है।एनडीए में नेतृत्त्व को लेकर काफी समय खींचतान चली। जेडीयू चाहता था कि नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में चुनाव लड़ा जाए और उन्हें ही अगला सीएम चेहरा घोषित किया जाये। खींचतान पर आखिरकार गृहमन्त्री अमित शाह ने बिहार आकर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्त्व में लड़ा जायेगा। मगर ये नहीं कहा कि सीएम फेस वे होंगे।अब अगले सीम को लेकर बिहार एनडीए में रार बढ़ती जा रही है। पहले भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। मतलब वे सीएम फेस नहीं है। अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बयान देकर रार को अधिक बढ़ा दिया है। सैनी ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार भाजपा नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्त्व में बनेगी। ये कहना स्पष्ट करता है कि बिहार में इस बार बहुमत आने पर सीएम भाजपा का बनेगा, जेडीयू के नीतीश नहीं। सैनी के इस बयान से जेडीयू के भीतर खुसर पुसर शुरू हो गई है।