रुपया 55 पैसे गिरा, पहली बार 87 प्रति डॉलर से नीचे, अर्थव्यवस्था पर होगा असर, महंगाई बढ़ेगी
RNE Network
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद एक बार फिर भारतीय रुपया अमेरिकन डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हुआ है। जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। आयात होने वाली चीजें महंगी होगी।
रुपया कल 55 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 87.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पहली बार रुपया 87 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड वार की आशंका में रुपये में ये गिरावट आई है।