रुपया 33 पैसे गिरकर 85.59 के निचले स्तर पर आया
RNE, Network.
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट कल हुई है और इससे अर्थव्यवस्था की चिंता बढ़ी है। कल हुई गिरावट अब तक की सबसे बड़ी रुपये की गिरावट है।
रुपये में कल शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद ये 33 पैसे गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 85.59 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान तो इसमें 55 पैसे की गिरावट रही थी। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले यह 85.26 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल किसी एक दिन में रुपए में यह सबसे बड़ी गिरावट है।